अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
जनपद के श्रवण पुलिस चौकी प्रभारी संदीप कुमार विश्वकर्मा ने एक लंबे समय से फरार चल रहे प्राणघातक हमले, अपहरण और लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी दर्ज की है। यह मामला 10 मार्च 2023 को घटित हुआ था, जिसमें कलामुद्दीन पुत्र इदरीश को बेरहमी से पीटकर मरा समझकर खेत में फेंक दिया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सद्दाम पुत्र मोहम्मद फत्ते निवासी मुरादाबाद, अकबरपुर रेलवे स्टेशन थाना अकबरपुर ने पीड़ित इदरीश के पुत्र कलामुद्दीन को सोनगांव चौराहे के पास से जबरन एक सफारी गाड़ी में बैठाया। साथ में मौजूद अन्य आरोपी सचिन यादव पुत्र अज्ञात, निवासी दोस्तपुर, राज सिंह पुत्र अज्ञात, निवासी मकरहा, थाना दोस्तपुर, जनपद सुल्तानपुर तथा अन्य दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर, उसे रास्ते में बुरी तरह पीटा था।
आरोपियों ने उसके चेहरे को ईंट से कुचल दिया, जबड़ा तोड़ दिया, सिर, आंख और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें पहुंचाई और उसे थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर के साईंधाम मार्ग पर स्थित आलू के खेत में अधमरी हालत में फेंक दिया था।
स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर कादीपुर पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर भेजा, जहां से उसे अकबरपुर जिला अस्पताल और फिर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। तीन दिनों तक बेहोश रहने के बाद उसकी जान बच सकी।
लगभग दो साल तक फरार चल रहे आरोपी राज सिंह को श्रवण चौकी प्रभारी संदीप विश्वकर्मा ने अपने हमराही के साथ गोहन्ना बाईपास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चौकी प्रभारी ने कहा अपराधी कितना भी चालाक हो, कानून से बच नहीं सकता। हम सभी फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने का कार्य कर रहे हैं।




