अम्बेडकर नगर। जनपद के थाना आलापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामनगर महुवर (डिहवा) में दबंगई की एक घटना सामने आई है। गांव निवासी राम मूर्ति प्रजापति ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी रामबहादुर प्रजापति ने अपने परिवारजनों के साथ मिलकर उनकी दीवार को जबरन गिरा दिया। पीड़ित का कहना है कि यह कार्यवाही पूर्व नियोजित तरीके से दबंगई के बल पर की गई।
राम मूर्ति प्रजापति ने इस संबंध में शनिवार, 12 जुलाई 2025 को थाना दिवस के अवसर पर थाना आलापुर में लिखित तहरीर दी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की पुलिसिया कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें न्याय की उम्मीद में पुलिस के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।




