भीटी अंबेडकरनगर।
भीटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जमोलीगंज बाजार में सावन माह के दौरान अंडे की खुलेआम बिक्री को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। मुस्ताक नामक युवक द्वारा सार्वजनिक स्थल पर अंडे बेचने को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि सावन का महीना बेहद पवित्र और धार्मिक आस्था से जुड़ा होता है, ऐसे में इस तरह के मांसाहारी पदार्थों की बिक्री से उनकी भावनाएं आहत हो रही हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में कई श्रद्धालु कांवड़ यात्रा पर जाते हैं और इस दौरान पूरा माह धार्मिक वातावरण में बीतता है। ऐसे में बाजार में अंडे की बिक्री को धार्मिक भावनाओं के खिलाफ बताया जा रहा है। वहीं, कुछ लोगों ने इसे जानबूझकर किया गया कृत्य बताते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। बाजार के दुकानदारों और राहगीरों के बीच इस मुद्दे को लेकर हल्का तनाव भी देखने को मिला। हालांकि अभी तक कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ है, लेकिन स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है।
इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों ने संबंधित युवक के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि सावन जैसे धार्मिक माह में इस प्रकार की बिक्री पर रोक लगनी चाहिए, ताकि सामाजिक सौहार्द और धार्मिक मर्यादाएं बनी रहें।प्रशासन से मांग की जा रही है कि बाजारों में विशेष निगरानी रखी जाए और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, जिससे किसी भी तरह की सांप्रदायिक या सामाजिक अशांति न फैले।





