अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर(प्रमोद वर्मा)।
जनपद के प्रमुख अयोध्या-अम्बेडकरनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुझावन तिवारी पुरवा के निकट जलभराव की पुरानी समस्या अब भी जस की तस बनी हुई है। हल्की बारिश में भी सड़क पर पानी भर जाता है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
यह स्थिति इतनी गंभीर है कि दोपहिया वाहन फिसल कर गिर जाते हैं, और भारी वाहन निकलने पर कीचड़ उड़कर पैदल यात्रियों और दुकानदारों को परेशान करता है।

स्थानीय लोगों ने चिंता जताते हुए कहा जब नेशनल हाईवे की यह दशा है, तो ग्रामीण अंचलों की हालत की कल्पना ही भयावह है। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी अब तक स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। उन्होंने संबंधित विभाग से जल्द से जल्द जलनिकासी की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है ताकि दुर्घटनाओं की आशंका को रोका जा सके और आवागमन सुरक्षित बनाया जा सके।वही जब इस विषय पर पीडब्ल्यूडी के एक्ससीएन सौरभ सिंह से बात करने का प्रयास किया गया तो वार्ता नहीं हो पाई।




