अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
जनपद सुलतानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली गुटखा बनाने और बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गोरखधंधा अम्बेडकरनगर जिले के मालीपुर रोड स्थित एक गोदाम में संचालित किया जा रहा था, जो शहजादपुर पुलिस चौकी से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है। पुलिस की दबिश में नकली गुटखा निर्माण और बिक्री से जुड़े धर्मेंद्र जायसवाल, मिथुन जायसवाल और विशाल जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी धर्मेंद्र जायसवाल दोस्तपुर थाना क्षेत्र का निवासी है, जो दोस्तपुर में नकली गुटखा बनाकर अंबेडकरनगर में किराए के गोदाम में नकली गुटखे का आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह गोदाम लंबे समय से संचालित हो रहा था, लेकिन किसी को इसकी भनक नहीं लगी। हैरानी की बात यह है कि यह पूरा अवैध कारोबार पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर खुलेआम चल रहा था।
पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में नकली गुटखा, पैकिंग मशीन और अन्य सामग्री बरामद की है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, और पूरे नेटवर्क की जांच में पुलिस जुट गई है।




