अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकर नगर।
अकबरपुर नगर क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे कांशीराम आवास योजना परिसर में आज प्रशासनर पुलिस की संयुक्त टीम ने अचानक छापेमारी की। इस दौरान कई फ्लैटों में ऐसे लोग पाए गए जो अवैध रूप से रह रहे थे। छापेमारी की जानकारी मिलते ही परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

अधिकारियों के मुताबिक, कई लाभार्थियों ने मिले अपने मकानों को या तो किराए पर दे रखा है या फिर खुद वहां न रहकर किसी और को रहने दे रहे हैं, जो कि आवास योजना के नियमों के खिलाफ है। टीम ने मौके पर रहने वाले लोगों से दस्तावेज मांगे, जिसमें कुछ लोग वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। आज की जांच में 50% से ज्यादा लोग अवैध रूप से पाए गए हैं प्रशासन ने अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है और ऐसे सभी मामलों की जांच कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोबारा जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। कई स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि इससे आवास में रह रहे असली लाभार्थियों को राहत मिलेगी।
कांशीराम आवास जैसी योजनाएं गरीबों और जरूरतमंदों के लिए चलाई जाती हैं, लेकिन जब ऐसे आवास अवैध कब्जे या गलत उपयोग में आ जाते हैं, तो यह असली लाभार्थियों के साथ अन्याय होता है। प्रशासन की यह पहल इसी दिशा में एक सख्त कदम माना जा रहा है। प्रशासन टीम में एसडीम अकबरपुर, सीईओ अकबरपुर, अधिशासी अभियंता बीना सिंह, कोतवाल अकबरपुर, अतुल वर्मा सभासद मौजूद रहे।




