पत्नी से विवाद के बाद गांव लौटा था मुंबई निवासी रामतीरथ, पुलिस जांच में जुटी
अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकर नगर।
अहिरौली थाना क्षेत्र के असरफपुर वरवां गांव में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के बाहर एक पेड़ से 50 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में लटकता मिला। मृतक की पहचान रामतीरथ गुप्ता पुत्र स्व. त्रिलोकी गुप्ता के रूप में हुई है, जो मुंबई में मजदूरी करता था और बुधवार को ही अपने गांव लौटा था।
घर में हुआ था विवाद, पुलिस भी पहुंची थी
स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, घर लौटने के बाद रामतीरथ का पत्नी और बच्चों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान उनके साथ मारपीट भी हुई थी। विवाद के बाद वह अकबरपुर स्टेशन की ओर गया, लेकिन ट्रेन न मिलने के कारण रात में वापस गांव लौट आया। इसी बीच देर रात फिर से घर में झगड़ा हुआ। इस बार गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और सख्त चेतावनी देकर वापस लौट गई।
सुबह मिला शव, परिस्थितियों पर उठे सवाल
गुरुवार तड़के गांव के बाहर रामतीरथ का शव पेड़ से लटकता मिला। शव की स्थिति ने ग्रामीणों को चौंका दिया। मृतक के पांव में चप्पल मौजूद थी और शव की ऊंचाई जमीन से कम नहीं थी, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि मामला आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या का हो सकता है, जिसे फांसी का रूप देने की कोशिश की गई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगा राज
सूचना पर पहुंची अहिरौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों में आक्रोश, मामले की हो निष्पक्ष जांच की मांग
घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है और ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि अगर यह हत्या है तो दोषियों को सजा मिल सके।



