जबकि पूर्व में लेखपाल के द्वारा भी की जा चुकी है पैमाइश
अम्बेडकरनगर।प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत बन रहे आवास की दीवाल को विपक्षी द्वारा धक्का देकर गिरा दिया गया।
पीड़ित धीरेन्द्र नाथ वर्मा पुत्र सुरेन्द्र नाथ वर्मा ग्राम-बैरमपुर बरवां का आरोप है कि अपने खतौनीशुदा भूमि मे प्रधानमंत्री आवास के अन्तर्गत अपना मकान का निर्माण करवा रहा है। तथा अपने मकान के चारों तरफ 5 फिट की जमीन छोड़कर निर्माण करवा रहा है। जिसकी दीवाल सुबह समय लगभग 11:00 अवधेश कुमार तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी, अर्पित तिवारी पुत्र शिवकुमार तिवारी, अनुराग तिवारी (बब्बू) पुत्र अवधेश कुमार तिवारी उपरोक्त जो कि निर्माणाधीन दीवाल को जबरन धक्का देकर गिरा दिया गया। रात में पूरी दीवाल गिरा देने की धमकी देते है तथा लाठी-डण्डे से लैस होकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते है और यह कहते हैं कि हम अपने जमीन की पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्र दिया है जब तक हमारे जमीन का पैमाइश नही हो जाता है, तब तक आप मकान का निर्माण बन्द करवा दीजिये, जबकि पीड़ित के पास लेखपाल की रिपार्ट भी मौजूद है। पीड़ित अपने खतौनी शुदा भूमि में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत अपने मकान का निर्माण करवा रहा है।




