अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकर नगर।जनपद के भीटी तहसील क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने ही भाई पर मकान और जमीन पर कब्जा जमाने, धोखाधड़ी से बैनामा कराने और परिवार को भूखमरी की स्थिति में धकेलने का गंभीर आरोप लगाया है। ग्राम यादवपुर परगना मिझौड़ा निवासी शीलता प्रसाद पटवा ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना-पत्र में आरोप लगाया कि विपक्षी स्वामीनाथ पटवा पुत्र–माता प्रसाद पटवा , जो कि उनका भाई है, ने दबंगई के बल पर मकान संख्या 126 के कुछ कमरों पर कब्जा कर लिया।
इसके अलावा, प्रार्थी की अनुपस्थिति में उनकी माता और पिता से कूटरचित तरीके से पूरी जमीन अपनी पत्नी के नाम 22 सितंबर 2021 को रजिस्ट्री करा ली। पीड़ित के अनुसार, कई बार सक्षम अधिकारियों को शिकायती पत्र देने के बावजूद अब तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया। साथ ही, विपक्षी खेती-किसानी करने भी नहीं देता, जिससे परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो गया है।
पीड़ित ने बताया कि स्वामीनाथ पटवा दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके डर से वह अपने घर तक नहीं जा पा रहा है। पीड़ित ने डीएम से शीघ्र कार्रवाई कर अतिक्रमण हटवाने, जमीन वापस दिलाने और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।



