
अंबेडकरनगर(अवधी खबर)।महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत महरुआ दोस्तपुर रोड खडहरा गांव के समीप दोस्तपुर की तरफ से रिश्तेदार आसाराम यादव के घर लड़की की शादी से लौट रहे। मोटरसाइकिल को महरुआ की तरफ से दोस्तपुर जा रही अज्ञात बस द्वारा खडहरा गांव के समीप जबरदस्त टक्कर मार दिया।जिससे मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। देखते ही देखते मौके पर काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वही कुछ ही देर में सूचना पर पहुंचे घर वालो मे कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर तत्काल महरुआ थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह शैलेंद्र मणी द्विवेदी उप निरीक्षक रुपेश मिश्रा धीरज दीवान अरुण वर्मा दीवान नितिन सिंह सिपाही आदि अपनी टीम सहित पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस भिजवाया गया।
मृतक विवेक यादव पुत्र सुरेश यादव ग्राम बहली चौकी सेमरी बाजार थाना जयसिंहपुर के निवासी हैं। मोटरसाइकिल पर सवार संजना यादव उम्र 18 वर्ष व एक व्यक्ति सुरक्षित है। टक्कर इतना जोरदार था कि मोटरसाइकिल के आगे का हिस्सा बुरी तरीके क्षतिग्रस्त हो गया है। मोटरसाइकिल का अगला चक्का निकालकर लगभग 50 मीटर दूर मिला।




