बभनान,बस्ती ।नगर पंचायत बभनान बाजार में सोमवार दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक निर्माणाधीन दीवार को काफी संख्या में लोग पंहुचा कर गिराने लगे । प्रतिरोध करने पर लोग मारपीट पर उतारू हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीरता को देखते हुए सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात कर दिया है।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बभनान में वार्ड 9 लक्ष्मी बाई नगर में शैल जायसवाल का तेल गांधी चक्की का घर था जो गिर चुका है ।
उस पर नया निर्माण करा रही थी । दोपहर के लगभग चैयरमैन प्रबल मलानी सहित दो दर्जन लोग उक्त स्थल पर पहुंच कर विरोध जताने लगे, तथा निमार्णाधीन दीवार गिराने लगे।इस पर शैल जायसवाल के पक्ष के लोगों ने मना किया तो मामला मारपीट में बदल गया। चैयरमैन का कहना है कि उस जमीन का कागज किसी के पास नहीं है।वह एक आम रास्ता है।जहां से लोगों का आना जाना है । सूचना पर पहुंची पुलिस तो लोग भाग गये । अपनी अपनी पीड़ा लेकर दोनों पक्ष थाने पहुंचे ।तो वंहा भी विवाद हो गया ।एक दूसरे को देख लेने की धमकी देने तथा अपने प्रभाव की बात करने लगे। इंस्पेक्टर सुभाष मौर्य के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्ष चले गए। इंस्पेक्टर ने तथा स्थिति कायम रखने की बात कही।





