अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। विकास खंड कटेहरी के असाइतपुर कला स्थित बहु-उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी पैक्स) पर शनिवार को किसानों को पुलिस की मौजूदगी में यूरिया खाद उपलब्ध कराई गई। समिति पर कुल 350 बोरा यूरिया मौजूद था, जिसका वितरण निष्पक्ष तरीके से किया गया। सुबह से ही खाद लेने के लिए लगभग 200 किसान समिति पर पहुंच गए थे, जिनमें 20 से 25 महिला किसान भी शामिल थीं।

भीड़ अधिक होने से अव्यवस्था की स्थिति बनने लगी, जिस पर सचिव दुर्गा पांडेय ने तत्काल 112 नंबर पुलिस को बुलाया। पुलिस की देखरेख और सचिव की सूझबूझ से सभी किसानों को क्रमवार खाद उपलब्ध कराया गया। किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उन्हें खाद सरकारी निर्धारित मूल्य 267 रुपये प्रति बोरी पर ही मिली और किसी भी प्रकार की अतिरिक्त वसूली नहीं की गई। खाद पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने प्रशासन एवं समिति का आभार जताया।




