यह कार्रवाई उपनिरीक्षक दुर्योधन लाल के नेतृत्व में की गई, जिसमें कांस्टेबल सूरज कुमार पांडेय, राम नरेश भारद्वाज और हरि विष्णु बघेल शामिल रहे।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उस पर पूर्व में भी अहरौली थाने में मारपीट गाली गलौज एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
अंबेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत भीटी थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिगवनपुर पुरुषोत्तम पट्टी निवासी अभियुक्त गौरव वर्मा पुत्र विक्रमजीत वर्मा (उम्र 21 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 1.200 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया।




