- जिला कृषि अधिकारी के निर्देश पर ADO AG लल्लन मिश्र ने कल मुसहा में खाद की दुकान पर मारा था छपा
- जांच व कार्रवाई के नाम पर लीपापोती करने में सफल है ADO AG लल्लन मिश्र
- Agri जंक्शन one स्टॉप
मुसहा चौराहा पर स्थित दुकान पर पूरा दिन 300 रुपये प्रति बोरी बेची गई यूरिया खाद
गौर बस्ती– विकास क्षेत्र गौर के अंतर्गत मुसहा चौराहे पर Agri जंक्शन one स्टॉप की दुकान पर 300 रुपये प्रति बोरी यूरिया खाद की बिक्री करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । दो दिनों से किसानों द्वारा लगातार सरकारी मूल्य से अधिक दामों में यूरिया खाद की सूचना जिम्मेदार अधिकारियों को दी गई थी । किसानों की सूचना पर जिला कृषि अधिकारी डा० बाबू राम ने ADO AG गौर लल्लन मिश्र को मुसहा में स्थित Agri जंक्शन one स्टाप की दुकान पर जांच करने का निर्देश दिया था लेकिन ADO AG ने जांच एवं कार्रवाई के नाम पर लीपापोती करके मामले को रफा दफा कर दिया था ।
सूत्रों की माने तो दिनांक – 25 – 08 – 2025 को पूरा ADO AG के सहयोग से खाद विक्रेता रमेश चंद पांडेय ने धड़ल्ले से 300 रुपये प्रति बोरी यूरिया खाद की बिक्री किया है । किसानों ने कहा कि यदि कल जांच करने आए ADO AG लल्लन मिश्र ने उक्त खाद की दुकान पर निष्पक्ष जांच कर करवाई किया होता तो शायद आज 300 रुपये प्रति बोरी यूरिया खाद खाद विक्रेता रमेश चंद पांडेय द्वारा नहीं बेची जाती । किस प्रकार स्पष्ट है कि ADO AG लल्लन मिश्रा की मिली भगत से खाद्य विक्रेता रमेश चंद पांडेय ने सरकारी मूल्य से अधिक दमोह पर यूरिया खाद की बिक्री किया है । अब यह देखना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा Agri जंक्शन one स्टाप की खाद की दुकान पर क्या कार्रवाई की जाती है ? जिसको लेकर क्षेत्र में तरह – तरह की चर्चा चल रही है । उक्त प्रकरण में जिला कृषि अधिकारी डा० बाबू राम ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।




