अंबेडकरनगर(अवधी खबर)। स्कूल जाते समय छात्रा के साथ रास्ते में छेड़खानी करना युवक को महंगा पड़ गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का है। पीड़ित पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री काल्पनिक नाम पूजा कक्षा 9 की छात्रा है।
जिसे स्कूल जाते समय जयकेश पुत्र रुकुमकेश छेड़खानी करता है। भुक्तभोगी रोजी-रोटी के लिए बाहर रहता है। पीड़ित पिता का यह भी आरोप है जब इस बात का विरोध उसकी पत्नी द्वारा किया गया तो विपक्षी के द्वारा गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। वहीं भीटी कोतवाली प्रभारी अमित कुमार पांडेय ने भुक्तभोगी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।




