जालौर ( श्रवण कुमार ओड़ ) शहर के जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ जालौर ने डॉ.रमेश चौधरी एवं दंत चिकित्सक डॉ. अहराज शम्मा की उपस्थिति में जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित कर उनके जल्द स्वस्थ लाभ की कामना की महासंघ के प्रदेश सचिव शहजाद खान ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने हमेशा अमन, मोहब्बत , इंसानियत,रहमत का पैगाम दिया हमारा फर्ज है कि इस पैगाम को आमजन तक पहुंचाए और समाज में एक दूसरे से मोहब्बत का रिश्ता मजबूत करें इस अवसर पर देश की सलामती और भाईचारे की दुआ भी की गई।
अल्पसंख्यक महासंघ कर्मचारियों अधिकारियों के हितों के साथ-साथ सामाजिक समरसता के कार्य में भी भागीदारी निभाता है इसके अंतर्गत जिला चिकित्सालय में मरीजो को फल वितरण कर उनके जल्द स्वास्थ्य की कामना की गई इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में आपसी मेल मिलाप और भाईचारा मजबूत करते हैं इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमजान खान, महामंत्री फिरोज खान, अमजद खान प्रधानाचार्य ,महबूब खान पी टी आई,नूर मोहम्मद, रफीक मोहम्मदएच, इंसाफ अली, सद्दाम हुसैन,आमीर शेख वसीम अकरम,, अब्दुल गफ्फार शौकत खान , शकील खान सहितलोग उपस्थित थे




