उम्मेदाबाद ( रमेश कुमार ) माघ शुक्ल पक्ष की तेरस पर उम्मेदाबाद ग्राम पंचायत परिसर में बाबा रामदेवजी का वार्षिक मेला श्रद्धा और आस्था के साथ आयोजित हुआ। परंपरा के अनुसार बाहरस की रात “एक शाम बाबा रामदेवजी के नाम” भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें भजन गायक कलाकारों ने भक्तिमय प्रस्तुतियां दीं ।
तेरस के दिन सुबह से ही बाबा रामदेवजी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। आसपास के गांवों और शहरों से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे और बाबा रामदेवजी के दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। मेला की व्यवस्था श्रीश्री 1008 महंत आशाभरती महाराज के सानिध्य में संचालित हुई। श्रद्धालुओं ने महंत आशाभरती महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया ।

मेले में हाट बाजार, झूले, खिलौनों और मिठाइयों की दुकानों ने बच्चों व बड़ों सभी को आकर्षित किया। वहीं पुलिस प्रशासन की देखरेख में मेले की सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से संपन्न रही। बाबा रामदेवजी के जयकारों से गूंजता उम्मेदाबाद का यह मेला भक्ति, आस्था और उत्साह का प्रतीक बन गया।




