अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
जनपद के अहिरौली थाना क्षेत्र के सारंगपुर के पूरवे खोरिया गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को दहला दिया। गांव की 16 वर्षीय किशोरी अंजू चौहान पुत्री जिला जीत का शव घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार करीब शाम 4 बजे की है। मृतका की मां बकरी चराने गई थी। जब वह घर लौटी और कमरे का दरवाजा खोला तो भीतर बेटी को फंदे पर लटका देख दंग रह गई।
शोर-शराबा सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिससे घर में कोहराम मच गया। मृतका के पिता जिला जीत राजगीर का कार्य करते हैं और घटना के समय काम पर गए हुए थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोरी की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




