अवधी खबर संवाददाता
आलापुर (अम्बेडकर नगर)। नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में फर्जी परिवार रजिस्टर बनाने की दुकान खुली हुई है जहां कोई भी बाहरी व्यक्ति घुसपैठिया भी आराम से परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कराकर लाभ उठा सकता है भले ही वह यहां निवासरत न हो। मालूम हो नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में अब कुछ रुपए खर्च कर आराम से फर्जी परिवार रजिस्टर की नकल बड़े बाबू अखिलेश से प्राप्त कर सकता है।
अधिशाषी अधिकारी लक्ष्मी चौरसिया और नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद प्रजापति के रहते हुए लिपिक आराम से फर्जी परिवार रजिस्टर की नकल धड़ल्ले से जारी कर रहा है। इस संबंध में जब लिपिक अखिलेश से जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होंने बताया कि बिजली खाम गांव में एक भी क्षत्रिय परिवार नहीं रहता है लेकिन देवेन्द्र सिंह की जमीन उस गांव में है।
इस पर जब लिपिक से यह सवाल किया गया कि जो व्यक्ति नगर पंचायत में निवास नही करता वह जनपद आजमगढ़ का रहने वाला है तो फिर उस व्यक्ति का परिवार रजिस्टर कैसे जारी किया गया तो लिपिक ने कोई जवाब नहीं दिया। सवाल उठा रहे हैं लोग कि पैसों की चमक के आगे जिम्मेदार कर्मचारियों व अधिकारीयों को क्या पता नहीं है या नियम कानून भूल गए हैं।
एक तरफ देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री इस बात से परेशान है कि लोग फर्जी पहचान पत्र निवास प्रमाण पत्र कैसे बनवा लेते हैं इसका उदाहरण नगर पंचायत कार्यालय राजेसुल्तानपुर में देखने को मिल सकता है जिसकी जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी राधेश्याम पांण्डेय ने की है।




