150 यूनिट रक्तदान का लिया संकल्प
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को विशेष रूप से मनाने का संकल्प लिया है। इसी कड़ी में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजयुमो कार्यकर्ता जिले में विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित करेंगे।भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य/जिला प्रवासी मानस द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर भाजयुमो द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर 150 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही 1000 लोगों का पंजीकरण कर उन्हें भविष्य में जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने की शपथ दिलाई जाएगी।मानस द्विवेदी ने कहा कि 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रत्येक मंडलों में रक्त परीक्षण शिविर भी लगाए जाएंगे, ताकि सेवा पखवाड़ा को सफल बनाया जा सके।बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो के जिलाध्यक्ष आकाश वर्मा ने की और युवाओं से सेवा कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री दिलीप पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।बैठक में भाजयुमो जिला महामंत्री संजीन सिंह व अतुल मिश्र, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण दुबे, जिला मंत्री आदित्य दुबे, नगर अध्यक्ष सत्यम ओझा समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए।जानकारी भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी अभिषेक सिंह यादव ने दी।




