पीड़ित को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता एसडीएम
अजय सिंह
भीटी अंबेडकर नगर (अवधी खबर)। भीटी तहसील में आयोजित आज के संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 37 शिकायत पीड़ित और परेशान व्यक्तियों के द्वारा की गई। जिसमें पांच का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया बाकी बची शेष 32 शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए उप जिलाधिकारी भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा सभी शिकायतों का निस्तारण समय से और गुणवत्ता पूर्वक होना चाहिए जिससे पीड़ित को दोबारा शिकायत ना करनी पड़े।
इस बात का सभी लोगों को ध्यान रखना है शिकायतों की जांच में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी सभी शिकायतें समय से सरकार की मनसा के अनुसार निपटाई जानी चाहिए इस संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह के अलावा तहसीलदार भीटी राज कपूर और नायब तहसीलदार भीटी के के मिश्रा के अलावा सभी संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।




