अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर ( प्रमोद वर्मा)।
जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने पदभार संभालने के बाद पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से बातचीत करते हुए स्पष्ट किया कि अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि जनता का विश्वास पुलिस पर कायम रहे।
एसपी ने कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने मीडिया से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस और पत्रकारिता के बीच समन्वय से समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि पत्रकारों की सुरक्षा और समस्याओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि मिशन शक्ति को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा और सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को पूरी मजबूती से धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने दोहराया कि जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना ही उनका प्रमुख लक्ष्य है। नवागत एसपी अभिजीत आर. शंकर अपनी सख्त कार्यशैली और त्वरित निर्णय क्षमता के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले जिन जनपदों में उनकी तैनाती रही, वहां अपराध पर नियंत्रण और पुलिसिंग की गुणवत्ता सुधारने में उन्होंने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। अंबेडकरनगर में भी उनसे जनता को कड़े और पारदर्शी कदमों की उम्मीद है।




