स्वास्थ्य विभाग में लगातार पैसे की मांग का लग रहा आरोप अभी सीएमओ के बाबू पर भी लगा था लाइसेंस रिन्यूअल के नाम पर पैसे की मांग का आरोप
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
संयुक्त जिला चिकित्सालय अंबेडकरनगर में मरीज से पैसे की मांग से जुड़े सोशल मीडिया पर वायरल हुए विवाद पर अब प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने मामले की गहन जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है।
जारी आदेश के अनुसार, समिति की अध्यक्षता डॉ. एस.डी. मिश्रा करेंगे। इसमें डॉ. आर.एस. वर्मा, मेट्रन गुलाबो देवी और मुनीलाल कुमार जायसवाल सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि समिति पूरे प्रकरण की जांच कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करे। आदेश की प्रति संबंधित अधिकारियों को भी कार्रवाई हेतु भेज दी गई है। इस कदम को अस्पताल में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।




