अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
आलापुर थाना क्षेत्र के सरैया हरदो गांव में तालाब की नीलामी को लेकर हुआ विवाद खून-खराबे में बदल गया। घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने चार आरोपितों—लालजीत, लालमन, इन्द्रजीत और ममता—के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, दबंग पक्ष के लोगों ने अवैध और धारदार हथियारों से लैस होकर पट्टाधारक विजय कुमार के घर पर धावा बोला और जमकर तांडव मचाया। हमलावरों ने विजय कुमार, उनके भाई अजय कुमार, माता मीना देवी और राजेंद्र प्रसाद पर प्राणघातक हमला किया। सभी घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया।
पीड़ित राजेंद्र प्रसाद की पत्नी मीना देवी ने गांव के ही आरोपितों को नामजद करते हुए आलापुर थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपित अब तक गिरफ्तारी से बाहर हैं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उल्टे दबंग आरोपित उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे पूरे परिवार में दहशत का माहौल है।
इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और लोग पुलिस से तत्काल व सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और आरोपितों के खिलाफ जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।




