अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।
भीटी थाना पुलिस ने बहुचर्चित रामरती हत्या कांड के मुख्य आरोपी जूजू उर्फ राममनोरथ वर्मा पुत्र भग्गल वर्मा निवासी ग्राम बदलपुर सोनगांव, थाना अकबरपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल (छुरी) और काली पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है।
घटना के संबंध में थाना भीटी पर मुकदमा पंजीकृत है। यह मामला ग्राम खमपुर मदारभारी की रहने वाली रामरती पत्नी स्व. रामजियावन की हत्या से संबंधित है।
पुलिस के अनुसार, बीते 17 अक्तूबर 2025 की शाम मृतका रामरती धान काटने खेत में गई थी। उसी दौरान आरोपी रामदयाल पुत्र गोबरी, बृजलाल पुत्र रामदयाल निवासी गण खमपुर मदारभारी और जूजू उर्फ राममनोरथ वर्मा निवासी बदलपुर सोनगांव, थाना अकबरपुर ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद शव को प्लास्टिक की बोरी में बांधकर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पुल के नीचे, थाना जयसिंहपुर (जनपद सुल्तानपुर) क्षेत्र में स्थित सराय नौरंग चौरे के पास नाले किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया था।
क्षेत्राधिकारी भीटी के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पांडेय व उनकी टीम ने रविवार की सुबह 5:38 बजे अभियुक्त को खमपुर मदारभारी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार किया। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी टीम की सराहना की है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना के अन्य पहलुओं की जांच कर साक्ष्य मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।




