अवधी खबर संवाददाता अंबेडकरनगर।
अकबरपुर थाना क्षेत्र के बसखारी मार्ग पर रविवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में पिता और पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई। खपुरा गांव के पास एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्री को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के बलईपुर गांव निवासी 55 वर्षीय बलराम गौड़ और उनकी पुत्री विनीता के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों बाइक से अकबरपुर किसी काम से आ रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। अकबरपुर थानाध्यक्ष श्री निवास पांडेय तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
थानाध्यक्ष श्री पांडेय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर थाने लाया गया है और चालक की पहचान कर उसकी तलाश की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।
हादसे के बाद मृतकों के गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई की जाए।




