अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकर नगर।
महरुआ थाना क्षेत्र के सुखईपुर गांव में हुई चोरी की वारदात ने ग्रामीणों में सनसनी फैला दी है। पीड़िता पुष्पा शुक्ला पत्नी अजय कुमार शुक्ला ने आरोप लगाया है कि उसके घर का ताला तोड़कर चोरों ने कीमती सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
पुष्पा शुक्ला ने बताया कि 14 अक्टूबर को जब वह अपने घर पहुंची तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर रखे सामान की जांच करने पर पता चला कि लगभग दो कुंतल गेहूं, एक कुंतल सरसों, कुछ नगद रुपए, तथा पीतल और जस्ता के बर्तन चोरी हो गए हैं।
पीड़िता ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि गांव के ही कृष्ण कुमार पुत्र स्वर्गीय रामकुबेर ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उसके अनुसार, चोरी वाले दिन कृष्ण कुमार को उसके घर के आसपास रेकी करते हुए देखा गया था, और रात में उसने मौका पाकर चोरी की।
पुष्पा शुक्ला ने आगे बताया कि घटना के बाद से कृष्ण कुमार की आर्थिक स्थिति अचानक बदली हुई दिख रही है — जो पहले रोजमर्रा के खर्च में मुश्किल से गुजर करता था, अब वह लगातार शराब की पार्टियां कर रहा है और दुकानों पर खूब खर्च कर रहा है।
महिला ने बताया कि 15 अक्टूबर को इस मामले की लिखित शिकायत थाने में दी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई न होने से निराश होकर उसने आज थाना समाधान दिवस पर दोबारा शिकायती पत्र देकर निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष महरुआ थाना इंचार्ज सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि, मामले की जानकारी है, जांच कराई जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लगातार शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में नाराजगी, अब देखना होगा कि पुलिस कब लूटे गए सामान और आरोपी तक पहुंचती है।




