भाजपा नेताओं समेत क्षेत्र के लोगों में खुशी
आलापुर (अम्बेडकर नगर) आलापुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भूपतिपुर कोडरहा निवासी सुधीर चतुर्वेदी को लगातार तीसरी बार सेतु निगम में पैनल अधिवक्ता बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।
मालूम हो उत्तर प्रदेश भूमि विकास बैंक के निदेशक भाजपा नेता यमुना प्रसाद चतुर्वेदी के पुत्र सुधीर चतुर्वेदी को लगातार तीसरी बार उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड में पैनल अधिवक्ता बनाया गया है जिसकी जानकारी उनके भाई सुनील चतुर्वेदी ने दी है।
सुधीर चतुर्वेदी स्टैंडिंग काउंसिल उत्तर प्रदेश सरकार, पैनल एडवोकेट उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम लिमिटेड, पैनल एडवोकेट उत्तर प्रदेश राज्य भण्डार निगम लिमिटेड पैनल एडवोकेट उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड और लगातार तीसरी बार सेतु निगम में पैनल अधिवक्ता बनाए गए सुधीर चतुर्वेदी को पूर्व विधायक अनीता कमल, कन्हैया सिंह,डा संजय सिंह,पप्पू प्रजापति, सिध्दार्थ श्रीवास्तव,लालमणि गोंड, संजय शर्मा आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।




