खुशियों के माहौल में फैला मौत का मातम
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर।सड़क दुर्घटना में युवती की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। महरुआ थानाक्षेत्र अंतर्गत आनंद नगर चौराहे के पास हुसैनपुर हीडी गांव निवासी सपन कुमार की 22 वर्षीय पुत्री सिपाली दूध लेने डेरी पर जा रही थी। अकबरपुर की तरफ से तेज रफ्तार आ रही कार यूपी51एएन 6069 के चालक द्वारा जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतका की शादी 6 मार्च को होनी थी। घर पर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी जहां एक तरफ खुशियों का माहौल घर में व्याप्त था। वही इस घटना से घर परिवार व रिश्तेदारों में मातम सा फैल गया है।




