
बस्ती। जिले की थाना रूधौली पुलिस अवैध शराब बिक्री के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत 36 वर्षीय रमेश सोनी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी को 23 पाउच अवैध बंटी-बबली शराब के साथ हनुमानगंज कस्बे में देशी शराब की दुकान के पास एक झोपड़ी से पकड़ कर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर गिरफ्तारी किया तो उसने जुर्म कुबूल किया जिसपर थाना रूधौली में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 44/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आपको बता दें कि रमेश सोनी पहले भी अवैध शराब के कारोबार में लिप्त पाया गया था उसके खिलाफ वर्ष 2023 में भी आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।
आपको बता दें कि उक्त मामले पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक शशि शेखर सिंह हेड कांस्टेबल सुनील सिंह और कांस्टेबल पंचदेव प्रसाद शामिल थे पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।




