
बस्ती। प्रयागराज महाकुंभ मेले में भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए दो मेला स्पेशल ट्रेनों को दस दिन तक यानी फरवरी माह तक चलाने का निर्णय लिया है इससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी महाकुंभ मेले को देखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चला रही है फिर भी भीड़ कम नहीं हो रही है। जिसको लेकर रेलवे बोर्ड ने देश-प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं को महाकुंभ में लाने और वापस ले जाने का इंतजाम कर रखा है। इसी को लेकर पिछले पांच दिनों से प्रयागराज-रामबाग मेला स्पेशल और गोमतीनगर-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।
प्रयागराज-रामबाग स्पेशल ट्रेन प्रयागराज के रामबाग रेलवे स्टेशन से सुबह 10:30 बजे चल रही है यह ट्रेन शाम सात बजे बस्ती स्टेशन पर पहुंचेगी। गोमतीनगर प्रयागराज झूंसी मेला स्पेशल ट्रेन झूंसी स्टेशन से चल रही है इस ट्रेन का भी इसी रास्ते से बस्ती रेलवे स्टेशन पर रात 10:33 बजे पहुंचने का समय है दोनों मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन प्रतिदिन कराया जा रहा है।




