
राजीव अग्रहरि
कटेहरी (अंबेडकरनगर)।
विकासखंड कटेहरी मुख्यालय के ग्राम सभा पीठापुर सरैया में ग्राम सभा उपचुनाव को लेकर काफी गहमा गहमी के बीच चुनाव संपन्न हुआ मोहनी निषाद ने जीत का फहराया परचम
बताया जाता है कि ग्राम सभा पीठापुर सरैया में प्रधान संतराम निषाद की आकस्मिक मौत के कारण प्रधान की रिक्त सीटों पर उपचुनाव को लेकर स्वर्गीय संत राम निषाद की बेटी मोहनी निषाद ने अपनी ही ग्राम सभा में उपचुनाव को लेकर मैदान में उतरकर सबके दिलों की धड़कन बढ़ा दी ऐसे में मोहनी निषाद ने ग्राम सभा के उपचुनाव में 438 वोट मिला।
जब कि संगीता को 387 व प्रभावती को 74 का सामना करते हुए मोहनी मोहनी निषाद ने 51 वोट से जीतकर ग्राम सभा में परचम फहराया। ब्लॉक के नोडल अधिकारी आर ओ,अल्पसंख्यक छोटेलाल, विकासखंड अधिकारी जगन्नाथ चौधरी ,एडीओ पंचायत दिनेश कुमार मिश्रा, ने चुनाव को संपन्न करते हुए जीत की प्रमाण पत्र मोहनी के हाथों में दिया सुबह से ही अकबरपुर कोतवाल श्रीनिवास पांडे व क्षेत्राधिकारी चुनाव कराने में हम भूमिका निभाया।




