
बस्ती। जिले के अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्टस स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय वरिष्ठ महिला फुटबाल प्रतियोगिता के छठवें दिन बुधवार को कुल चार मैच खेले गए पहला मैच अलीगढ़ बनाम बनारस के बीच खेला गया जिसमें अलीगढ़ ने बनारस को 4-2 से शिकस्त दी दूसरा मैच आजमगढ़ बनाम आगरा के बीच खेला गया आगरा ने आजमगढ़ को तीन दो से हराया। तीसरा मैच मेरठ बनाम बस्ती के बीच खेला गया प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि रुधौली के पूर्व विधायक संजय जायसवाल ने किया। क्वार्टर फाइनल में बनारस, अलीगढ़, आजमगढ़, आगरा, बरेली, गोरखपुर, मेरठ की टीम पहुंच चुकी है। प्रदेश स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में 18 मंडल के 306 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
निर्णायक मंडल में फुटबाल संघ के आरिफ नजमी, उपेंद्र शुक्ल, संजय साहनी, नवनीत फारूख अली, अहुजर, नवनीत विनय समेत अन्य शामिल हैं। प्रतियोगिता के मौके पर उप क्रीड़ाधिकारी प्रमोद कुमार जायसवाल, विकास कुमार सोनकर, आशुतोष कुमार, पांडे, राखी कुशबाला, अस्मिता गुप्ता, संदीप यादव, शिवशंकर मास्टर साहब, पंकज चौधरी, सुशील चौधरी, संतोष कुमार जायसवाल आदि मौजूद रहे।





