
पीड़िता से धारा व नाम बढ़ाने के लिए की रिश्वतखोरी, धारा व नाम न बढ़ाने पर वायरल की वीडियो..1
अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। एक बार फिर खाकी वर्दी दागदार हो गई है रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सद्दरपुर मेडिकल कॉलेज स्थित पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा अरुण कुमार सिंह का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मारपीट के मामले में सद्दरपुर निवासिनी किरण यादव से मुकदमे में धारा व कुछ आरोपियों का नाम बढ़ाने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। जिसमें दरोगा अरुण कुमार सिंह एक अस्पताल में बैठे दिखाई दे रहे हैं वहां पीड़ित महिला के अलावा कुछ अन्य लोग मौजूद हैं। जिसमें पीड़िता अपने हाथों से दरोगा को पैसा देती नजर आ रही है।
पीड़िता के मुताबिक दरोगा ने पांच हजार रूपए की मांग की थी लेकिन किसी तरह साढे चार हजार रूपए की व्यवस्था कर पाई थी। दरोगा ने पैसा लेने के बाद मुकदमे में न तो धारा बढाई और न ही अन्य आरोपियों का नाम जिससे आहत होकर दरोगा की काली करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित वायरल वीडियो की जांच को सीओ टांडा शुभम कुमार को सौंपी गई है।





