
अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। घर भले ही छोटा हो लेकिन अगर इसे तरीके से सजाया जाए तो यह एक अलग ही रूप में निखरता है। ज्यादातर लोग घर सजाने के लिए अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करते हैं। अपने घर के इंटीरियर में नई चीजों को जोड़ना चाहते हैं तो मिरर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बड़े मिरर को दें स्थान- इसकी खास बात यह होती है कि यह छोटे स्पेस को बड़ा दिखाने का काम करता है। अगर आप भी अपने छोटे से कमरे को बड़ा दिखाना चाहते हैं तो ओवल या रेक्टेंगल शेप के मिरर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सीढ़ियों पर प्रयोग- घर की सीढ़ियों को सजाने के लिए छोटे आकार के मिरर का प्रयोग करें। सुविधा और स्पेस के अनुसार आप इनकी संख्या तय कर सकते हैं।
वॉर्डरोब पैनल- आप अपने वॉर्डरोब पैनल को मिरर पैनल में बदल सकते हैं। इससे आपका कमरा पहले से बड़ा लगेगा।
सही स्थान- मिरर के लिए सही स्थान का चुनाव जरूरी है। किसी भी स्थान पर मिरर रखने से बचें।
यह भी विकल्प- क्लासिक और यूरोपियन स्टाइल मिरर, रंग-बिरंगे मिरर, सिंपल मिरर फोटो, फ्रेम स्टाइल मिरर, अपने कॉर्नर टेबल पर भी आप राउंड शेप का एक मिरर सेट कर सकते हैं, जो आपके कमरे को नया लुक देगा।




