
अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। शादी में हर लड़की सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है और इसके लिए वह सब जतन करती हैं, ताकि खूबसूरती में चार चांद लग जाए। इसलिए मेकअप से भी महत्त्वपूर्ण है प्राकृतिक रूप से चेहरे पर निखार लाना जानते हैं ऐसे ही उपयोगी टिप्स…
पानी अधिक पिएं- अधिक पानी पीने से चेहरे पर चमक आती हैं। ऐसे में अगर आप दुल्हन बनने जा रही हैं तो सुबह उठकर रोजाना 2-3 कप पानी जरूर पिएं।
ग्लिसरीन का असर- रात को सोने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें।
जरा से नींबू के रस में ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर इसका मसाज करें और सुबह उठकर धो लें। इससे त्वचा और निखरेगी।
चीनी और शहद- शहद और चीनी के इस्तेमाल से त्वचा और दमकेगी। इसके लिए एक चम्मच शहद में चुटकी भर चीनी मिलाएं और फिर इसे फेसपैक की तरह लगाएं। कुछ देर बाद धो लें। हल्दी निखारे त्वचा- शादी से पहले तो दुल्हन की हल्दी – रस्म होती ही है पर इससे फेसपैक बनाकर ज्यादा उपयोग में ले सकते हैं। हल्दी में जरा सा बेसन, और दूध मिलाकर फेसपैक लगा लें।




