बोर्ड परीक्षा के दिन रेड क्रास सोसायटी का चुनाव ना कराने की मांग कांग्रेसी नेताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

बस्ती। रेड क्रास सोसायटी के सदस्य एवम कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने पार्टी नेताओं के साथ जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा उन्होंने मांग किया है कि आगामी सात मार्च को बोर्ड परीक्षा के दिन रेड क्रास सोसायटी के चुनाव पर पुर्न विचार कर नयी तिथि घोषित की जाय।

डीएम को सम्बोधित ज्ञापन में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने कहा है कि आगामी सात मार्च को बोर्ड परीक्षा के दिन रेड क्रास सोसायटी का चुनाव राजकीय इण्टर कालेज के मल्टी परिपज सभागार में होना है जबकि इसी दिन प्रातः 8.30 बजे से 11.45 बजे तक कक्षा 10 और कक्षा 12 का बोर्ड परीक्षा होना सुनिश्चित है अतः बोर्ड परीक्षा को देखते हुये परीक्षा स्थल के आस पास कोलाहल या अन्य कोई गतिविधि न होने पाये इस दिशा में धारा 163 के तहत प्रतिबन्ध लागू किये गये हैं। उन्होंने कहा कि रेड क्रास सोसायटी का चुनाव परीक्षा स्थल के निकट ही दिन में 10 बजे से ही निर्धारित है जबकि परीक्षा सात मार्च शुक्रवार को प्रातः 8.30 बजे से 11.45 बजे तक होना है ज्ञापन में कहा गया है कि रेड क्रास सोसायटी का चुनाव मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर आर.एस. दूबे व चुनाव अधिकारी उप जिलाधिकारी सत्येन्द्र सिंह की देख रेख में होना निश्चित था।

किन्तु मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर आर.एस. दूबे का स्थानान्तरण हो गया है तथा चुनाव अधिकारी उप जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र सिंह प्रशिक्षण में मसूरी गये हुये हैं ऐसी स्थिति में रेड क्रास सोसायटी का चुनाव सम्पन्न कराया जाना उचित नहीं होगा। ऐसी स्थिति में नये सिरे से चुनाव कराये जाने हेतु कोई दूसरी तिथि घोषित किया जाय ताकि रेड क्रास के चुनाव में पारदर्शिता बनी रहे। रेड क्रास चुनाव को लेकर ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से मो. रफीक अहमद, जयन्त चौधरी, डी.एन. शास्त्री, शौकत अली नन्हू, भूमिधर गुप्ता, अलीम अहमद, ओम प्रकाश पाण्डेय, करीम अहमद, लक्ष्मी यादव, पिन्टू मिश्रा के साथ ही कांग्रेस पार्टी के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।


Spread the love

Related Posts

धारदार हथियार से जानलेवा हमले के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अंबेडकरनगर। महरुआ थाना क्षेत्र के पखनपुर पाकड़पुर गांव में दबंगों द्वारा घर में घुसकर महिलाओं को जमकर किए गए धारदार हथियार से मारपीट मामले में…


Spread the love

बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, तैयार धान की फसल को भारी नुकसान

Spread the love

Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अंबेडकरनगर।जनपद में हुई बेमौसम बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। ठंड और ठिठुरन के बीच किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *