महा कुम्भ मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं की प्रशासन कर रही जगह जगह मदद

Spread the love

अंबेडकरनगर।
वाहनों के आवाजाही पर प्रतिबंध है लेकिन आस्था के सामने तो उम्र भी हार मान रही है। बजुर्ग और वृद्धाओं में तो मानो पहले स्नान करने की होड़ सी लगी है। शाही यही है आस्था का कुंभ या फिर यही है दिव्य कुंभ जिसकी भव्यता आज प्रयागराज का गुणगान कर रही है।प्रयागराज में मौनी अमावस्या के स्नान से लौट रहे विभिन्न क्षेत्र के श्रद्धालुओं को डायवर्जन के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मार्ग में जगह-जगह डायवर्जन और सही मार्गदर्शन न मिलने के कारण उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ी।
जिले के अयोध्या सीमा यादव नगर चौराहे पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के द्वारा महाकुंभ प्रयागराज मेले से बाहरी प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं को फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत कर, गंतव्य स्थान की तरफ रवाना किया गया।


सुल्तानपुर जिले के दिया रसूलपुर बॉर्डर पर भीड़ का मंजर कुछ ऐसा रहा कि उन्हें नियंत्रण करने में जिम्मेदार अधिकारी व पुलिस प्रशासन को खूब मशक्कत करनी पड़ी या यह कहें कि एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है तो अतिशयोक्ति नहीं होगा। 24 घंटे अनवरत व्यवस्था देखते हुए पुलिस विभाग पुलिसकर्मी और जिम्मेदार अधिकारी जनपद के वार्डरो पर डटे हुए हैं जिससे वापस लौट रहे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए लंच पैकेट और पानी वापस लौट रहे श्रद्धालुओं को वितरित किया जा रहा है उप जिला अधिकारी सदर अरविंद त्रिपाठी तथा सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य, तहसीलदार शिव नरेश सिंह, बेवाना थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, बसखारी थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह, सम्मनपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, आनंद श्रीवास्तव पूरे दलबल के साथ दियारा रसूलपुर बॉर्डर पर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं को लंच पैकेट तथा पानी की व्यवस्था करते हुए गंतव्य स्थान तक जाने के लिए मार्ग का दिशा निर्देश देते हुए भेजने का प्रयास किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के वापसी आवागमन से जाम की स्थिति न उत्पन्न होने पाए इसके लिए प्रशासन और अंबेडकरनगर पुलिस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।


Spread the love
  • Related Posts

    अकबरपुर नगर पालिका की बैठक में विकास को मिली रफ्तार, नामकरण और रोजगार से जुड़े प्रस्ताव पारित

    Spread the love

    Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अम्बेडकरनगर। अकबरपुर नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में शहर के विकास और सौंदर्यीकरण से जुड़े कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में…


    Spread the love

    आमने-सामने से भिड़ीं दो मोटरसाइकिलें, दो युवक गंभीर रूप से घायल

    Spread the love

    Spread the loveअवधी खबर संवाददाता अंबेडकरनगर। शनिवार दोपहर करीब दो बजे जलालपुर रोड पर सिंझौली पेट्रोल पंप के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *