आने वाले समय में जलसखी बनेगी बली का बकरा
अंबेडकरनगर।केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार हो या उत्तर प्रदेश की आदित्य योगी नाथ की सरकार हो दोनों सरकार कहती है हम भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करेंगे और तो और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार और केंद्र में भी भाजपा की सरकार इसलिए कहा जाता है उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है परंतु क्या डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में अच्छे से काम कर रही है इसका जवाब होगा नहीं क्योंकि अंबेडकरनगर के अधिकारी कर्मचारी डबल इंजन के सरकार का पलीता लगा रहे हैं डबल इंजन के सरकार के परियोजना को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं।हम बात करने जा रहे हैं केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना नमामि गंगे परियोजना जिसको अन्य नाम की भी जाना जाता है हर घर जल परियोजना ,जल जीवन मिशन परियोजना आदि इसके बहुत से नाम दिए गए हैं जल जीवन मिशन के तहत इस परियोजना को अंबेडकर नगर में भी लागू किया गया है और परियोजना का काम है सभी ग्राम सभाओं के प्रत्येक घर शुद्ध पानी पहुंचाना ,जिसके लिए प्रत्येक ग्राम सभा को कई लाखों का बजट दिया गया है और इसके लिए अंबेडकर नगर जिले में तीन कंपनियां कार्यरत हैं कार्यरत हैं ।
जिसमें से उत्तर प्रदेश जल निगम अपने काम को अच्छे से कर रही है परंतु जिस कंपनी को सबसे ज्यादा बजट मिला है सरकार के पैसों का पलीता लगा रही है और लूटने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है साथी ही साथ ही कनेक्शन ऐसा बांटा गया जिसको देखकर पैरों तले मिट्टी खसक जायेगी।
वैसे तो इस कंपनी द्वारा पूरे जिले में जनता को फर्जी कनेक्शन दिया गया लेकिन विकासखंड रामनगर मे सबसे तेज है फर्जी कनेक्शन देने में , कुछ गांव का सर्वे किया गया जो कुछ इस प्रकार हैं सबसे पहले बात करने जा रहे हैं सुल्तानुपुर टप्पा चहोड़ा यहां पर जो कनेक्शन दिए गए हैं बहुत ही कनेक्शन फर्जी है और तो और इस ग्राम सभा में एक घर मुस्लिम है परंतु मुस्लिम के नाम कई कनेक्शन जल जीवन मिशन की वेबसाइट पर देखा जा सकता है इसके आगे बात कर रहे हैं इसी ग्राम सभा में कुछ निसाद के नाम से कनेक्शन है जबकि इस ग्राम सभा में निषाद का कोई घर है ही नहीं ,अब बात करने जा रहे हैं दूसरे नंबर पर ग्राम सभा खजुरिया यहां पर भी जब ग्रामीणों से पूछा गया की क्या आप गाव में कनेक्शन हो गया तो ग्रामीण में बताया 10 -15 घर कनेक्शन हुआ होगा और तो नहीं हुआ है लेकिन जब विभाग की वेबसाइट पर उनके गांव का कनेक्शन दिखाया गया तो वहां के ग्रामीणों की आंखें खुली की खुली रह गई ,ग्राम सभा खजुरिया में मुस्लिम के नाम कई कनेक्शन निकले जबकि वहां पर मुस्लिम का एक घर भी नहीं है।
आप तीसरी नंबर पर बात करने जा रहे हैं ग्राम सभा सरफुद्दीनपुर यहां पर भ्रष्टाचार तो बहुत ही चरम सीमा पर है यहां पर ना तो मुस्लिम आबादी है ना ब्राह्मण आबादी है और ना ही निषाद लेकिन इन तीनों जातियां को मिलाकर यहां पर सैकड़ो कनेक्शन विभाग की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं इसका मतलब क्या हुआ यह कंपनी टारगेट पूरा करने के लिए फर्जी कनेक्शन दे दिया है और जैसे ही जल जीवन परियोजना ग्राम पंचायत को हैंडोवर होगा कंपनी की जिम्मेदारी खत्म हो जायेगी।
सरकार के परियोजना के नियमानुसार पानी का बिल वसूलने के लिए प्रत्येक ग्राम सभा से जल सखी की नियुक्ति होगी अब बात यहीं पर कुछ अजीब लगती है जब जलसखी को कनेक्शन का कागज दे दिया जाएगा तो बिल वसूलने का काम जलसखी करेगे परन्तु बिल किससे वसूलेगी यह तो समय ही बताऐगा।
कुछ कनेक्सन तो हर गाव मे देखे जा सकते है जिसको देख कर खुद फर्जी साबित हो रहते है जैसे महिला का पति महिला, पुरुष का पति महिला,मुस्लिम पुरूष का पति हिंदू महिला वाह भारत सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना एक मिसाल कायम करती हुई।




