
अंबेडकरनगर। नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत श्रवनक्षेत्र चौकी के एक गांव का है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अपहरण दुष्कर्म, एससी एसटी, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओ में अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत जीतपुर यरकी निवासी शुभम विश्वकर्मा उर्फ अर्जुन विश्वकर्मा पुत्र कृष्ण कुमार विश्वकर्मा के खिलाफ दर्ज कर लिया था।
आरोपी युवक तभी से फरार चल रहा था। वांछित आरोपी को पुलिस तलाश कर रही थी मुखबिर से सूचना मिलने पर पता चला कि वह अपने नानी के घर कनकपट्टी आया हुआ है। इस सूचना पर उप निरीक्षक राहुल कुमार पांडेय अपने हमराही के साथ उक्त स्थान पर पहुंच गए। आरोपी युवक पुलिस को देखकर भागने लगा तो उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पुलिस ने कनक पट्टी दशमड़े मोड़ से सुबह करीब 11:00 बजे गिरफ्तार किया है। अकबरपुर कोतवाली प्रभारी श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।




