अवधी खबर संवाददाता
बलरामपुर। अटेवा के आह्वान पर आज एम0 एल0 के0 महाविद्यालय बलरामपुर के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन के विरोध में सरकारी नीतियों के खिलाफ काली पट्टी बांधकर अपना कार्य संपन्न किया एवं महाविद्यालय केंद्रीय कार्यालय के समक्ष इकट्ठा होकर पुरानी पेंशन के पक्ष में और सरकार की नीतियों के विरोध में नारेबाजी की।

कर्मचारीयों एवं शिक्षक नेताओं का कहना है की एक देश में कई तरह के व्यवस्थाएं नहीं चल सकती। अगर जनप्रतिनिधियों को पुरानी पेंशन मिल रही है तो शिक्षकों ,कर्मचारियों को भी मिलनी चाहिए। क्योंकि वह भी अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा देश और सरकार की सेवा में खर्च करते हैं। इसलिए उनकी यह मांग न केवल जायज है बल्कि उनका हक भी है। शिक्षकों एवं कर्मचारी की मांगों को अनदेखा करना सरकार को भारी पड़ सकता है।





