महाराज निषाद राज की जयंती बीकापुर गुलाब मैरिज लॉन में संपन्न

Spread the love

अवधी खबर संवाददाता

अयोध्या, बीकापुर। जनपद में महाराज निषाद राज जयंती का आयोजन बीकापुर मुख्यालय पर गुलाब मैरिज लॉन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजक कर्ता आसाराम निषाद जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी, लालमणि निषाद रनर प्रत्याशी चेयरमैन नगर पंचायत बीकापुर थे। कार्यक्रम देहात क्षेत्र से निषाद समाज का जन सैलाब जयंती पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अध्यक्षता भगवान दास निषाद ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप मे रामनिहाल निषाद व संतोष निषाद जिलाध्यक्ष निषाद समाज मौजूद थे।


निषाद समाज अध्यक्ष द्वारा समाज के लोगों व निषाद समाज के धार्मिक गुरुओ को शाल गमछा भेंट कर स्वागत किया गया। वक्ताओं ने निषाद समाज की आर्थिक रूप से सामाजिक रूप से शैक्षिक रूप से आध्यात्मिक कमजोर है, उनके शैक्षिक स्तर को बढ़ाने के लिए बल दिया गया तथा यह भी निर्णय लिया गया कि निषाद जयंती के बाद भी गांव में चौपाल लगाकर शैक्षिक व राजनीतिक रूप से मजबूत करने का कार्य किया जाएगा। निषाद समाज किसी राजनीतिक दल के आगे घुटने नहीं टेकेगा निषाद समाज की पुरानी मांग आरक्षण अनुसूचित जाति का दिया जाए। किसी दल ने विधि सम्मत ढंग से निर्णय नहीं लिया। पंचायत चुनाव अपनी एकजुटता के बल पर पंचायत में अपने प्रतिनिधियों को भेजने का भी निर्णय लिया गया।

कार्यक्रम में आसाराम निषाद एडवोकेट, अमरजीत निषाद, मुकेश निषाद प्रधान, श्रीनाथ निषाद, हरीश चंद्र निषाद, हरिकिशन निषाद, राम प्रसाद निषाद, अमर निषाद, समरजीत निषाद सभासद, मुन्ना निषाद, रिंकू निषाद, राजकुमार निषाद, संजय निषाद, अनिल निषाद, राकेश निषाद, रोहित निषाद,जिलेश निषाद, शिवकुमार निषाद, अविनाश निषाद, किशन निषाद, ब्राम्हदीन निषाद, राजेश यादव, डॉ0 अशोक निषाद, रोहित निषाद, रामसूरत निषाद, मोहन निषाद अन्य लोग उपस्थित रहें।


Spread the love

Related Posts

विद्यालय में बड़ा हादसा टला, तेज आंधी में आम का पेड़ गिरा — बाल-बाल बचे बच्चे

Spread the love

Spread the loveसुल्तानपुर।जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरा ईमिलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। अचानक आए मोंथा तूफान और तेज हवा के झोंकों…


Spread the love

सुधीर चतुर्वेदी मनोनीत हुए तीसरी बार सेतु निगम मे पैनल अधिवक्ता

Spread the love

Spread the loveभाजपा नेताओं समेत क्षेत्र के लोगों में खुशी आलापुर (अम्बेडकर नगर) आलापुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भूपतिपुर कोडरहा निवासी सुधीर चतुर्वेदी को लगातार तीसरी बार सेतु निगम में पैनल…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *