अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर। चमकता वही हैं,जो तूफान से लड़ता है सफल वहीं हैं, जो हार मानकर भी खड़ा रहता हैं। किसी शायर की यह पंक्ति वास्तव में बेटी डॉ0 कोमल गुर्जर की उपलब्धि को चरितार्थ कर रहीं हैं। यह बात किसी और कि नहीं बल्कि महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर एमबीबीएस की छात्रा ही है। जैसा की आप सबको मालूम है की एमबीबीएस अंतिम वर्ष की परीक्षा में मेडिकल कालेज की छात्राओं ने प्रथम तीनों स्थानों पर कब्जा किया था।

कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ0 आभास कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में अब यहां की छात्राओं ने भी आईएएस की मानद परीक्षा में अपने झंडे गाड़ दिए हैं। बात किया जा रहा है, मेडिकल कॉलेज की बैच 2017 छात्रा डॉ0 कोमल गुर्जर की जिन्होंने अभी हालही में ही घोषित लोक सेवा आयोग की आईएएस की परीक्षा के परिणाम में 590 रैंक हासिल करके कालेज का ही नहीं बल्कि सभी का मान बढ़ाया है। डॉ0 कोमल गुर्जर मूलरुप से राजस्थान जयपुर की रहने वाली हैं। प्रधानाचार्य डॉ0 आभास कुमार सिंह ने फोन पर अपने इस होनहार छात्रा को बधाई दी और बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। मेडिकल कॉलेज परिवार अपने इस होनहार छात्रा के कलेक्टर बनने पर अपने आपको बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। डॉ0 कोमल गुर्जर के आईएएस बनने पर कॉलेज के सभी डॉक्टर्स एवं कर्मचारियों ने बधाई दिया।





