अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकर नगर।भीटी ब्लॉक ग्राम रामनगर करी मे मनबढ सफाई कर्मी की मनमानी से बज बजाती नाली तथा कूड़े का अंबार देख ग्रामीणों में भारी आक्रोश ग्राम प्रधान गोविंद सोनी द्वारा बताया गया कि हमारी भी बात सुनने को नहीं है तैयार कई कई महीना बीत जाता है और वह गांव में दिखाई तक नहीं पड़ता है और ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि लगभग नाली की सफाई 2 महीने से नहीं हो रही है ग्रामीणों ने प्रधान गोविंद सोनी से कई बार शिकायत किया शिकायत करने के बाद भी नाली की सफाई नहीं हुई जाफर के घर से बेकारू के घर होते हुए दरगाही के घर तक बजबाती नाली गंदगी से भरी हुई है।
प्रदीप के घर से घनश्याम के घर होते हुए सिद्दीक के घर तक बज बजाती नाली जाम पड़ी है अगर इसी तरह नाली की सफाई नहीं हुई तो इससे ग्रामीण संक्रामक बीमारी के शिकार हो जाएंगे वहीं पर जब रामनगर करी प्रधान गोविंद सोनी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरे कहने पर भी सफाई कर्मी सफाई करने नहीं आता है कई कई महीना बीत जाने के बाद भी गांव में नाली वगैरह की सफाई नहीं करता है इसके पूर्व भी कई बार शिकायत की गई और जब प्रमुखता से मीडिया कर्मी द्वारा खबर प्रकाशित किया गया। तब राकेश सफाई कर्मी सफाई करने आया लेकिन कुछ ही दिनों के लिए क्योंकि वह सफाई कर्मी राकेश मनबढ किस्म का आदमी है।




