अवधी खबर संवाददाता
अम्बेडकरनगर।
काश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीयों को नम आंखों से श्रद्धांजलि एवं परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ अम्बेडकर नगर के जिला अध्यक्ष शिवकुमार मौर्य ने कहा कि इस समय जनपद अम्बेडकर नगर का एक एक सफाई कर्मचारी सरकार के हर फैसले के साथ खड़ा है। संगठन आतंकी हमले की घोर निन्दा करता है । इस समय हम सभी को सतर्क रहना है दैश के आपात स्थिति में हम सभी अपना खून पसीना बहाने के लिए तैयार है। बाद में विभागीय समस्याओं पर भी चर्चा किया गया।
जिनमे पं. दीन दयाल कैशलैस कार्ड न बनने, बिना लिखित मनमाने ढंग से ड्यूटी लगाये जाने, तथा सफाई कर्मचारियों को सफाई उपकरण न दिलाये जाने संबंधी समस्याओं पर विस्तार से बिचार विमर्श किया गया एवं उनके निराकरण हेतु निर्णय लिया गया। बैठक शायं 3.30बजे बुलाई गई थी बाद में शहीद हुए भारतीयों के आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया गया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष शिवकुमार मौर्य, जिला मंत्री राम अजोर पंकज,-जिला कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद,-जिला संगठन मंत्री माधव प्रसाद -जिला संप्रेक्षक रिजवान मोहम्मद,प्रान्तीय उपाध्यक्ष राम किशोर मौर्य, ब्लाक अध्यक्ष पन्नालाल, राम प्रीति, सियाराम राजभर, राजेश कुमार गौतम, गिरीश चंद्र, राम अजोर, विवेक कुमार, कुलदीप कुमार, संतोष रजभर,के डी भारती,संभूनाथ, राधेश्याम, निजामुद्दीन, मीडिया प्रभारी मोहम्मद इसरार एवं निजामुद्दीन के साथ साथ अन्य पदाधिकारी न्याय पंचायत प्रभारी साथी मौजूद रहे।




