अवधी खबर संवाददाता
अंबेडकरनगर। सभासद के साथ मारपीट करने के मामले में अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गौसपुर वार्ड नंबर 2 के सभासद अरविंद कुमार पुत्र रामकेश इल्तिफातगंज रोड स्थित अपनी दुकान अवध साउंड सर्विस पर अपने बुआ के लड़के मिठाई लाल के साथ बैठा था। शाम करीब 4:30 बजे फूल कुमार, बिल्लर,कृष्ण कुमार पुत्र गण अर्जुन, अंकुर व सचिन पुत्रगण रामचंद्र, सूरज पुत्र सीताराम, छोटे पुत्र जियालाल निवासीगण उसरहवा गांधीनगर अपने कुछ 20 अन्य साथियों के साथ में लाठी डंडा लेकर पहुंचते ही मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए मारपीट करने लगे।
मारपीट में सभासद के सिर व उसके रिश्तेदार के हाथ में चोट आई। बीच बचाव करने आए उसके भाई गोविंद को भी घेर कर मारा पीटा। मारपीट में गंभीर चोट आने के कारण सभासद व उसका भाई बेहोश हो गए। लोगों ने बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया होश आने के बाद पता चला कि उसकी जेब में रखा आठ हजार सात सौ साठ रुपए एवं गले में सोने की चेन नहीं है। आरोपी के द्वारा लेकर जाने का शंका जाहिर की है। वही अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने सभासद की तहरीर पर आधा दर्जन से अधिक नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गई है।





