रसूखदाराें के संरक्षण में फल-फूल रहा अवैध गांजे का कारोबार

Spread the love

रसूखदाराें के संरक्षण में फल-फूल रहा अवैध गांजे का कारोबार

अम्बेडकरनगर
क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार बेधड़क किया जा रहा है। जिसमें पुलिस और आबकारी अधिकारी की सहभागिता से इनकार नहीं किया जा सकता है। अधिकारियों के संरक्षण में अवैध शराब का कारोबार दिन प्रतिदिन फल-फूल रहा है। रसखूदाराें नेताओं का भी इन लोगों को संरक्षण प्राप्त होने से गांजे के ठेकेदार अवैध शराब का कारोबार पुलिस की मिलीभगत से गांव-गांव में कर रहे हैं।

सुबह से लेकर रात तक नगर और ग्रामीण क्षेत्र में अवैध गांजे की सप्लाई बेधड़क की जा रही है,पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान जो नजारा देखने को मिला, उससे जाहिर है कि अवैध कारोबार की जड़ें चरमराई जरूर हैं, लेकिन उनका नेटवर्क अब भी कमजोर नहीं पड़ा है। महकमे के पास 5 इंस्पेक्टर व लगभग 30 कर्मचारी सिपाहियों तथा बाबू सहित उपलब्ध है। ऐसे में मुखबिर की मदद से निगरानी एजेंसियां जरूर गाहे-बेगाहे आपरेशन कर अपना पीठ थपथपा लेती हैं।ग्रामीणों ने बताया है कि गांजे के ठेकेदारों को नेताओं का संरक्षण होने से पुलिस कार्रवाई करने से कतरा रही है।

लोगाें का कहना है कि सरकार प्रदेश को नशा मुक्त करना चाहती है, लेकिन जनप्रतिनिधि अवैध गांजे के कारोबारियों को संरक्षण दे रहे हैं। गांजे के ठेकेदार के लोग गाड़ियों पर रखकर पुलिस के सामने से निकल जाते हैं और पुलिस यह नजारा आंख बंद करके देखती रहती है। मीडिया कर्मियों द्वारा करता बनाकर जब गांजा विक्रेता से जब इस बारे में पूछ गया तो उनका साफतौर पर कहना है कि पुलिस को महीना देते हैं किस बात का डर।

अबैध कारोबारी एन केन प्रकारेण अपना धंधा चमकाने में लगे है किसी का नुकसान हो, फायदा हो उनसे क्या लेना देना लेकिन एक बात विचारणीय जरूर है वह यह कि युवाओं का भविष्य खतरे में है।सूत्रों की माने तो अंबेडकर नगर जनपद क्षेत्र में चल रहे स्मैक और गांजे के अवैध कारोबारियों का नशे का कारोबार लागातार फल फूल रहा है जिसपर अंकुश लगा पाने में जिले की आवकारी पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित है।


Spread the love

Related Posts

मेहनत और संकल्प की जीत: लारपुर के अंकेश का भारतीय सेना में चयन

Spread the love

Spread the loveक्षेत्र में खुशी की लहर…. अवधी खबर संवाददाता अम्बेडकरनगर। सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज, लारपुर के पूर्व छात्र और ग्राम संजलपुर निवासी अंकेश (पुत्र श्री सुरेंद्र कुमार) ने…


Spread the love

गयासपुर में सहकारी सशक्तिकरण अभियान की गूंज

Spread the love

Spread the loveउन्नत खेती व धरती माता बचाओ का दिया गया संदेश अवधी खबर संवाददाता अम्बेडकरनगर। कृभको अयोध्या की पहल पर 150 से अधिक किसानों को मिली आधुनिक कृषि की…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *