अजय सिंह
भीटी अम्बेडकरनगर (अवधी खबर)। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी अराजनीतिक ने अपने जिला अध्यक्ष पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में भीटी तहसील में एक पंचायत कर तहसील से संबंधित पांच समस्याओं का ज्ञापन उप जिला अधिकारी भीटी नीरज गौतम को सौंपा है, ज्ञापन देने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यूनियन के जिला अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा यदि एक सप्ताह के अंदर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम तहसील में विशाल पंचायत का आयोजन करके समस्याओं के निस्तारण तक धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।
किसान यूनियन ने मुख्य रूप से बड़ा गांव कटरिया निवासी वंशराज पाल पुत्र रामराज पाल का अवरुद्ध रास्ता खुलवाए जाने ग्राम सभा मधुपुर मीरनपुर में ग्राम प्रधान द्वारा पटवाये जा रहे रास्ते पर भूमाफिया मस्तराम और सभापति के द्वारा रात में टीन सेड डालकर कब्जा कर लिये जाने के बावजूद प्रशासन द्वारा इस अवैध अतिक्रमण पर कोई कार्यवाही नहीं किये।
जाने इसी तरह राम केवल महापारा की जमीन पर अवैध रूप से दबंग भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किए जाने और डायल 112 के पुलिस द्वारा पीड़ित को ही धमकाने और रीमा देवी पत्नी शेष कुमार निवासी खमपुर बसंतपुर की रिपोर्ट दर्ज नहीं किए जाने से संबंधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी भीटी को सौंपा उप जिलाधिकारी भीटी नीरज गौतम ने कहा कि कानून के दायरे में रहते हुए जो भी शिकायतें आई हैं उनका कानून के दायरे में रहते हुए यथासंभव समाधान का प्रयास किया जाएगा इस धरना प्रदर्शन में श्रीनिवास पांडे राजित राम वर्मा राम मूरत गौंड शकुंतला देवी रीमा देवी पूरण काशी जिला संगठन मंत्री कपिल देव यादव अध्यक्ष तहसील भीटी पूनम गौंड अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ भीटी तहसील के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं और यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद थे यूनियन के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने पंचायत में अपने विचार भी व्यक्त किया।





