अजय सिंह
भीटी अंबेडकर नगर (अवधी खबर)। जनपद सिंचाई बंधु की बैठक जिला पंचायत अंबेडकर नगर के सभागार में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता शासन द्वारा नामित उपाध्यक्ष दिलीप कुमार तिवारी ने की तथा संचालन अधिशासी अभियंता एवं सचिव के के दिवाकर ने किया।
मिली जानकारी के अनुसार बैठक में प्रमुख रूप से जहांगीरगंज रजवाहा के ग्राम ईंदइपुर में बनी पुलिया का एक हिस्सा बैठ गया है।
जिसे ठीक कराने की मांग एवं हथिनाराज की पुलिया का डिवाइडर दोनों तरफ से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसे बनवाने की मांग कृषकों ने की एवं 250 एजी लोहझरा का मोटर जल जाने के कारण कृषकों को सिंचाई में असुविधा हो रही है के संबंध में कृषक प्रेम नारायण सिंह ने सदन को अवगत कराया उपरोक्त सभी समस्याओं के संबंध में उपाध्यक्ष श्री तिवारी ने संबंधित विभाग को दुरुस्त करने को निर्देशित एवं प्रस्ताव को शासन को भेजने के लिए कहा तथा यह भी कहा कि बैठक में यदि संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी समय से प्रतिभाग नहीं करते हैं तो उनको कारण बताओं नोटिस जारी किया जाए
तथा बेतन रोकने की कार्यवाही भी की जाए। बैठक में मुख्य रूप से सहायक अभियंता संजीव सोनकर, आनंद कुमार दुबे, जिलेदार केशव प्रसाद दुबे, वेद प्रकाश वर्मा, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी नागेंद्र कुमार, विमल कुमार सिंह, सहायक अभियंता नलकूप राजेंद्र प्रसाद, जय फागूलाल, सुमन सिंह, आनंद कुमार तिवारी, वीरेंद्र कुमार वर्मा तथा कृषक रामदयाल वर्मा, सुनील वर्मा, बलबीर वर्मा, राधेश्याम सहित समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।





