कटेहरी (अंबेडकरनगर)
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन कन्वेंशन के अंतर्गत मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा की गई लगातार पैरवी फलस्वरूप 13- 6- 2025- को विशेष न्यायाधीश एससी एसटी अंबेडकर नगर द्वारा दो आरोपी को दोसी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में वर्ष 2019 में बहुभोज कार्यक्रम के दौरान विवाद के कारण एक व्यक्ति के रास्ते में रोक कर हत्या कर दी गई थी मामले में सुनवाई करते हुए न्यायालय ने शुक्रवार को दो हत्या आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाए साथ-साथ 50-50 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया मामला इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव की अंशुलता ने 3 मई 2019 को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके घर पर बहुभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इसमें मनोज वर्मा व अभिनव उर्फ दिगंबर निवास दरियारपुर बंजारा से रिश्तेदार शिवकुमार निवासी करीमपट्टी व दो तीन अज्ञात रिश्तेदारों से विवाद हो गया था इसके बाद शिवकुमार खाना खाकर अपने घर वापस आ ही रहे थे कि रास्ते में मनोज व अभिनव ने शिवकुमार को नहर पुलिया के पास रोक लिया और उनको मारपीट कर हत्या कर दी हत्या के बाद शव रामरतन विश्वकर्मा के खेत में पड़ा मिला पुलिस ने मामले में हत्या व एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया मामले में विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट के समक्ष दोनों पक्षों की ओर से अपनी अपनी पक्ष प्रस्तुत किया गया।
शुक्रवार को न्यायाधीश रामविलास सिंह ने सुनवाई करते हुए दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास हुआ 50-50हजार का अर्थ दंड भी लगाया अर्थ दंड न देने की स्थिति में दोनों को चार-चार माह का अतिरिक्त करावास भुगतना पड़ेगा। एडीजीसी सुदीप मिश्रा वह इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष रितेश पांडे पैरोंकार कांस्टेबल अजयदीप सिंह लगातार पैरवी करने के बाद आरोपी को सजा दिलवाई।




